< Back
खेल
एमएस धोनी मानहानि मामला

एमएस धोनी मानहानि मामला

खेल

साख पर हमला करने वालों पर धोनी की जीत: 100 करोड़ के मानहानि केस में 11 साल बाद बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

Rashmi Dubey
|
12 Aug 2025 5:20 PM IST

MS Dhoni Defamation Case: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले में 11 साल बाद बड़ी कानूनी हलचल हुई है। मद्रास हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के आदेश दिए हैं और धोनी का बयान एडवोकेट कमिश्नर के जरिए रिकॉर्ड करने का फैसला लिया है, ताकि कोर्ट परिसर में भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके।

धोनी ने यह मानहानि का मामला साल 2014 में दर्ज कराया था। इसमें दो बड़े मीडिया चैनलों से 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई थी। आरोप था कि 2013 के आईपीएल सट्टेबाजी घोटाले पर हुई एक टीवी बहस के दौरान उनके खिलाफ आपत्तिजनक और मानहानिकारक बातें कही गई थीं।

धोनी के बयान के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त

जस्टिस सीवी कार्तिकेयन ने धोनी के बयान और सबूत दर्ज करने के लिए एक एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया है। हलफनामे में धोनी ने भरोसा दिलाया कि वे कोर्ट और कमिश्नर के सभी निर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि ट्रायल में किसी तरह की देरी न हो, ताकि मामला जल्द निपट सके।

IPL 2013 स्पॉट फिक्सिंग का हाई-प्रोफाइल घोटाला

साल 2013 में IPL स्पॉट फिक्सिंग कांड ने क्रिकेट जगत को हिला दिया था। पुलिस जांच में BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड गुरुनाथ मयप्पन, साथ ही शिल्पा शेट्टी के पति और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा के नाम सामने आए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को गिरफ्तार किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी गठित की, जिसकी सिफारिश पर 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया।

धोनी का क्रिकेट सफर

महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। अपने शांत स्वभाव व शानदार रणनीति से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताकर उन्होंने देश को गर्व करने का मौका दिया। 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी धोनी IPL में सक्रिय हैं ।

278 मैचों के साथ धोनी IPL के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने CSK को 5 बार चैंपियन बनाया, 5439 रन बनाए, 24 अर्धशतक लगाए और विकेटकीपिंग में 47 स्टंपिंग व 154 कैच लपके।

धोनी IPL के इतिहास में 100 मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उन्होंने 235 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 136 में जीत और 97 में हार मिली। 2023 में उन्होंने आखिरी बार CSK को चैंपियन बनाया और साबित किया कि वे अब भी मैदान के बेताज बादशाह हैं।

Similar Posts