< Back
खेल
दीप्ति शर्मा ने ODI रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, स्मृति मंधाना बनीं नंबर-1, जानें बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन
खेल

Player Rankings: दीप्ति शर्मा ने ODI रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, स्मृति मंधाना बनीं नंबर-1, जानें बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Rashmi Dubey
|
22 July 2025 6:46 PM IST

ICC Women’s ODI Player Rankings: ICC महिला रैंकिंग में ताजा अपडेट के साथ भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों को बड़ा फायदा मिला है। खासकर भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बैटर्स रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 62 और दूसरे मुकाबले में 30 रन बनाकर उन्होंने 10 स्थान की छलांग लगाई। अब वह 23वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

सोफिया डंकले और एलिस डेविडसन की बड़ी छलांग

इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले ने पहले वनडे में 83 रन की शानदार पारी खेलकर रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया है। उन्होंने 24 स्थान की छलांग लगाई और अब वे 52वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

वहीं एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने 53 रन की उपयोगी पारी खेली और 40 पायदान ऊपर चढ़कर 118वें स्थान पर जगह बना ली है। दूसरी ओर, भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने सीरीज में 28 और 42 रन बनाते हुए 727 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना नंबर-1 स्थान बरकरार रखा है।

सॉफी एक्लेस्टन बनीं नंबर-1 बॉलर

वनडे बॉलर्स रैंकिंग में इंग्लैंड की स्पिनर सॉफी एक्लेस्टन ने अपना दबदबा और मजबूत कर लिया है। उन्होंने दो वनडे मैचों में कुल चार विकेट झटके, जिसमें दूसरे मुकाबले में 3/27 का शानदार प्रदर्शन भी शामिल है। उनकी रेटिंग बढ़कर 776 हो गई है, जिससे वे टॉप पोजिशन पर काबिज हैं।

इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का खास जलवा देखने को मिला। इंग्लैंड की चार्ली डीन और भारत की स्नेह राणा ने तीन-तीन विकेट लिए। इस प्रदर्शन की बदौलत डीन टॉप 10 में पहुंच गईं और अब वे 9वें स्थान पर हैं। वहीं स्नेह राणा ने 12 स्थान की छलांग लगाई और अब वे 21वें पायदान पर आ गई हैं।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी चार्ली डीन और एक्लेस्टन को फायदा

बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में भी इंग्लैंड की खिलाड़ियों को बड़ा फायदा मिला है। चार्ली डीन ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी के साथ संयुक्त रूप से 14वां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं सॉफी एक्लेस्टन ने भी ऑलराउंडर रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई और अब वह 18वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

T20 रैंकिंग में आयरिश खिलाड़ियों की छलांग

T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में आयरलैंड की खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। टीम की कप्तान गैबी लुईस ने पहले मुकाबले में 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसके चलते वह बैटर्स रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गईं। गेंदबाजी में भी आयरिश खिलाड़ियों ने प्रभाव डाला।आर्लीन केली दो स्थान ऊपर चढ़कर 23वें और कारा मरे चार स्थान की छलांग लगाकर 48वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Similar Posts