< Back
खेल
बैतूल में 34 फर्जी खाते खोलकर सवा करोड़ की हेराफेरी
खेल

क्रिकेटर के पिता को 7 साल की सजा: बैतूल में 34 फर्जी खाते खोलकर सवा करोड़ की हेराफेरी

Rashmi Dubey
|
24 Dec 2024 10:14 PM IST

Cricketer's father sentenced to 7 years: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के पिता विनय ओझा को बैंक घोटाले के मामले में बड़ी सजा मिली है। बैतूल जिले के जौलखेड़ा स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में 2013 में हुए सवा करोड़ रुपये के गबन के मामले में कोर्ट ने उन्हें 7 साल की जेल और 7 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में 11 साल बाद फैसला आया है, जिसमें चार लोगों को दोषी ठहराया गया है। इनमें विनय ओझा का नाम भी शामिल है जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता हैं।

क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को हुई सजा

नमन ओझा के पिता विनय ओझा को बैंक घोटाले के मामले में सजा सुनाई गई है। साल 2022 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। यह मामला 2013 का है, जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में मैनेजर अभिषेक रत्नम, विनय ओझा और अन्य ने मिलकर फर्जी नाम और फोटो के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए। इन फर्जी खातों के माध्यम से करीब सवा करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई। घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक रत्नम था, जिसने बैंक अधिकारियों के पासवर्ड का गलत इस्तेमाल कर इस गबन को अंजाम दिया।

कोर्ट ने बैंक घोटाले में विनय ओझा समेत चार आरोपियों को सजा सुनाई है। अभिषेक रत्नम को 10 साल की जेल और 80 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है, जबकि विनय ओझा, धनराज पवार और लखन हिंगवे को 7-7 साल की सजा और 7-7 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। लोक अभियोजक राजेश साबले के अनुसार, आरोपियों ने बैंक अधिकारियों के आईडी और पासवर्ड का गलत इस्तेमाल कर फर्जी खातों के माध्यम से धन का गबन किया। जांच के दौरान बैंक कैशियर दीनानाथ राठौर की मृत्यु हो गई, और ट्रेनी ब्रांच मैनेजर निलेश छात्रोले को कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया। अधिवक्ता विशाल कोड़ले ने बताया कि आरोपियों ने एजेंटों की मदद से फर्जी खाते खोले थे, जिसके कारण इलाके में हड़कंप मच गया था।

भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं 4 मैच

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने 2021 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने करियर में 1 टेस्ट, 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेले, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 56 रन, वनडे में 1 रन और टी20 में 12 रन बनाए। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने 22 शतक के साथ कुल 9753 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन था, जिसमें उन्होंने 4278 रन बनाए, जिनमें 9 शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 2972 रन बनाए हैं।

Similar Posts