< Back
क्रिकेट
युजवेंद्र चहल की शादी हुई पक्की, फोटो शेयर कर फैन्स को दी खुशखबरी
क्रिकेट

युजवेंद्र चहल की शादी हुई पक्की, फोटो शेयर कर फैन्स को दी खुशखबरी

Swadesh Digital
|
8 Aug 2020 7:29 PM IST

नई दिल्ली। आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट से अपने फैन्स को चौंका दिया है। उनकी इस पोस्ट से साफ कर दिया है टीम इंडिया के शादीशुदा खिलाड़ियों में अब उनका नाम भी शामिल होने वाला है।

चहल का शनिवार को पेशे से कॉरियोग्राफर और डॉक्टर धनश्री वर्मा के साथ रोका हुआ है। इस नई नवेली जोड़ी ने यह खुशी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने फोटो को शेयर करते लिखा कि हमने अपने परिवारों के साथ 'हां' कहा। ऐसी उम्मीद है कि दोनों आईपीएल के बाद ही शादी करेंगे।

आईपीएल में चहल विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते नजर आएंगे। उनकी चाहत होगी कि भारत के बाहर हो रहे आईपीएल में टीम को पहली बार खिताब दिलाएं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अब तक 84 मैच खेले और 100 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट लेना है। पिछले साल लेग स्पिनर ने 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे।

Similar Posts