< Back
क्रिकेट
शिखर धवन के परिवार में आए दो नए सदस्य, शेयर की फोटो
क्रिकेट

शिखर धवन के परिवार में आए दो नए सदस्य, शेयर की फोटो

Swadesh Digital
|
27 Jun 2020 1:40 PM IST

नई दिल्ली। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा धवन ने मिलकर दो डॉग्स अडॉप्ट किए हैं। शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो शेयर की है। एक का नाम क्लोए है और दूसरे का वैलेंटाइन। शिखर इन दिनों गुड़गांव में हैं, वो अपनी पत्नी आयशा और बेटे जोरावर के साथ यहां हैं। वहीं उनकी दो बेटियां ऑस्ट्रेलिया में। धवन ने अभी प्रैक्टिस नहीं शुरू की है, हालांकि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर ही अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखा है।

शिखर धवन ने इन दोनों डॉग्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इन दो क्यूटीज को अडॉप्ट किया है। क्लोए और वैलेंटाइन हमारे दो नए फैमिली मेंबर्स।' लॉकडाउन के दौरान धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। उन्होंने जोरावर और आयशा के साथ काफी पोस्ट शेयर की हैं। कोविड-19 महामारी के चलते मार्च के बाद से क्रिकेट पर रोक लगी हुई है। धवन ने देसी डॉग्स को अडॉप्ट किया है।

टीम इंडिया फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर ही है। लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ क्रिकेटरों ने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की है, लेकिन अभी ज्यादातर क्रिकेटर्स घरों में ही फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं।

Similar Posts