< Back
क्रिकेट
Team India T20i Records: दुनिया की पहली टीम बनी टीम इंडिया, 150 मैच जीतने का खिताब कायम
क्रिकेट

Team India T20i Records: दुनिया की पहली टीम बनी टीम इंडिया, 150 मैच जीतने का खिताब कायम

Deepika Pal
|
10 July 2024 10:36 PM IST

टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, जो आज तक दुनिया की कोई टीम नहीं बना सकी है।भारत सबसे ज्‍यादा टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच जीतने वाला देश भी बन गया है।

Team India T20i Records: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने 23 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, जो आज तक दुनिया की कोई टीम नहीं बना सकी है।भारत सबसे ज्‍यादा टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच जीतने वाला देश भी बन गया है।

सीरीज में जीत के बाद अपने 150 मैचों का कोटा किया पूरा

आपको बताते चलें कि, आज सीरीज में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हराकर 23 रन से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। वही पर इसके अलावा टीम इंडिया ने 150 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने का खिताब अपने नाम किया है।

इन देशों के नाम दर्ज कर रिकॉर्ड

यहां पर आंकड़ों की बात करे तो, भारत ने अब तक 230 मैचों में से 150 जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान 245 में से 142 मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर है। न्यूजीलैंड 220 में से 111 जीतकर तीसरे, ऑस्ट्रेलिया 195 में से 105 मैच जीतकर चौथे, इंग्लैंड 192 में से 100 जीतकर पांचवें और साउथ अफ्रीका 185 में से 104 मैच जीतकर छठे स्‍थान पर है।

Similar Posts