< Back
क्रिकेट
सचिन तेंदुलकर को मिलेगा BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, इससे पहले भी मिल चुके हैं ये बड़े अवॉर्ड्स...
क्रिकेट

क्रिकेट के भगवान को एक और बड़ा सम्‍मान: सचिन तेंदुलकर को मिलेगा BCCI 'लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड, इससे पहले भी मिल चुके हैं ये बड़े अवॉर्ड्स...

Swadesh Digital
|
31 Jan 2025 3:37 PM IST

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई (BCCI) के 'लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

51 वर्षीय सचिन तेंदुलकर को यह प्रतिष्ठित सम्मान शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वार्षिक समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के जरिए भारतीय क्रिकेट में उनके अभूतपूर्व योगदान को सराहा जाएगा।

सचिन तेंदुलकर के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स

सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड्स के लिए दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जो कि किसी भी क्रिकेटर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उनके नाम पर सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।

  • टेस्ट क्रिकेट: 200 मैचों में 15,921 रन
  • वनडे क्रिकेट: 463 मैचों में 18,426 रन

तेंदुलकर 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें वर्ष 2024 के लिए सीके नायडू 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है।

इन दिग्गजों को भी मिल चुका है यह सम्मान

इससे पहले यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को भी दिया जा चुका है। यह सम्मान उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

सचिन पहले भी मिल चुके हैं ये प्रतिष्ठित सम्मान

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। इससे पहले उन्हें भारत सरकार की ओर से कई बड़े सम्मान दिए जा चुके हैं—

  • भारत रत्न (2014): भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले खिलाड़ी
  • राजीव गांधी खेल रत्न (1997-98): देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार
  • पद्म श्री (1999) और पद्म विभूषण (2008): देश के चौथे और दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान
  • महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड (2001)
  • अर्जुन अवॉर्ड (1994)
  • ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (2012): विदेशी धरती से मिला बड़ा सम्मान

सचिन तेंदुलकर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित चेहरों में से एक हैं। उनकी लोकप्रियता आज भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच पहले जैसी ही बनी हुई है। 'लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड उनके बेहतरीन करियर और भारतीय क्रिकेट के प्रति उनके अमूल्य योगदान का एक और शानदार सम्मान है।

Similar Posts