< Back
क्रिकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर सचिन ने कई मुद्दों पर रखी अपनी राय
क्रिकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर सचिन ने कई मुद्दों पर रखी अपनी राय

Swadesh Digital
|
24 Nov 2020 6:21 PM IST

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के शुरू होने से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

हम आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में किस टीम के जीतने के सवाल पर सचिन ने कहा कि भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखने की अच्छी संभावना हैं। तेंदुलकर ने कहा कि यह अधिक प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी और मुझे यकीन है कि भारत इसके लिए तैयार है।'

सचिन ने कहा कि तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली के नहीं खेलने से अंतर पैदा होगा, लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों को मौका देगा। विराट पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे। तेंदुलकर ने कहा कि टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण होगी।

उन्होंने कहा, 'मैं चेतेश्वर पुजारा का नाम विराट के साथ रखूंगा। ये दोनों खिलाड़ी सबसे अधिक समय तक साथ खेले हैं। अजिंक्य रहाणे भी है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उसे लगातार उतने मौके नहीं मिले जितने पुजारा और विराट को मिले।'

तेंदुलकर सलामी बल्लेबाजी को लेकर बोले कि उन्हें उम्मीद है कि मयंक अग्रवाल का खेलना लगभग तय है। क्योंकि वह बड़ी पारियां खेल रहा है और अगर रोहित फिट और उपलब्ध होता है तो उसे उतरना चाहिए।' तेंदुलकर ने कहा, 'अन्य खिलाड़ियों (पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल) के बीच, यह मैनेजमेंट का फैसला होगा क्योंकि उन्हें पता है कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में है।'

Similar Posts