< Back
क्रिकेट
दो सुपर ओवर के बाद मिली जीत पर बोले राहुल - अब इसकी आदत सी पड़ गई
क्रिकेट

दो सुपर ओवर के बाद मिली जीत पर बोले राहुल - अब इसकी आदत सी पड़ गई

Swadesh Digital
|
19 Oct 2020 12:09 PM IST

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 36वें मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने दो सुपर ओवर के बाद मुंबई इंडियंस को हराया। इस मैच के साथ प्वॉइंट टेबल में भी काफी बदलाव आए हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्वॉइंट टेबल में आखिरी पायदान से छठे पायदान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस की टीम हालांकि अभी भी दूसरे नंबर पर बनी हुई है। मैच के बाद कप्तान राहुल ने इस मैच को लेकर कई अहम बातें की। राहुल ने इस मैच में 77 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।

उन्होंने कहा, 'यह पहली बार नहीं था, मैं अब इसकी आदत सी पड़ गई है लेकिन हमें दो प्वॉइंट्स मिले, जैसे भी मिले। यह हमेशा नहीं होता है, तो आपको नहीं पता होता है कि ऐसी परिस्थितियों में बैलेंस्ड कैसे रहें। हमने कुछ मैचों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है, यहां तक कि जिन मैचों में हम हारे हैं, उनमें भी। हम हर मैच में वापसी करने की जी-जान से कोशिश कर रहे हैं, और ऐसे मैचों में जीत से आपको मदद मिलती है। 20 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद पहले छह ओवर में बल्लेबाजी काफी अहम थी। हमें पता था कि पिच स्लो होगी और उनके पास अच्छे स्पिनर्स हैं, तो मैंने और मयंक ने टीम को अच्छा आगाज दिया। जब क्रिस गेल स्पिनर्स के खिलाफ खेलते हैं, तो मुझे लगता है कि वह स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट्स खेलेंगे।'

राहुल ने कहा, 'क्रिस की वापसी से हमें मदद मिली है, वह अनुभवी क्रिकेटर हैं और उनको पता है कि टीम को कैसे मुश्किल समय से निकालना है। कोई भी टीम सुपर ओवर की तैयारी नहीं करती है। आपको अपने बॉलिंग ग्रुप पर विश्वास रखना होता है, जरूरी है कि आप उनकी इंस्टिंक्ट पर भरोसा रखें। शमी जाना चाहते थे और छह गेंद यॉर्कर डालना चाहते थे, उन्होंने हमारे लिए शानदार गेंदबाजी की है, जरूरी है कि सीनियर खिलाड़ी आगे आएं। हम अब भी एक बार में एक मैच के बारे में सोचेंगे, जब आप पहले सात मैचों में ज्यादा ना जीते हों, तो हर जीत बहुत अच्छी लगती है।'

आईपीएल में यह पहला मौका था, जब एक ही दिन में दो मैच सुपर ओवर में पहुंचे हों। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, वहीं दूसरे मैच का नतीजा तो दो सुपर ओवर के बाद निकला। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 176 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर भी यही रहा- 176/6। पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने पांच-पांच रन बनाए, जबकि दूसरे ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 11/1 और किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 15/0, राहुल ने 77 रनों की पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Similar Posts