< Back
क्रिकेट
IPL 2020 : मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया
क्रिकेट

IPL 2020 : मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया

Swadesh Digital
|
4 Oct 2020 7:15 PM IST

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस (एमआई) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 34 रन से हरा दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का टारगेट दिया। जवाब में हैदराबाद 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। मुंबई की सीजन में यह तीसरी और आईपीएल में हैदराबाद पर ओवरऑल 8वीं जीत है। मुंबई के जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन को 2-2 विकेट मिले।

मुंबई इंडियंस का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग XI : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन।

Similar Posts