< Back
क्रिकेट
13 साल के करियर का अंत, सोशल मीडिया शेयर किया भावुक संदेश…
क्रिकेट

मैक्सवेल का ODI को अलविदा: 13 साल के करियर का अंत, सोशल मीडिया शेयर किया भावुक संदेश…

Swadesh Digital
|
2 Jun 2025 1:32 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर अपने फैन्‍स को निराश कर दिया। 36 वर्षीय मैक्सवेल ने 13 साल लंबे वनडे करियर में 149 मैच खेले और 3,990 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 77 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उनका वनडे स्ट्राइक रेट 126.70 रहा, जो उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक बनाता है।

हालांकि मैक्सवेल अब भी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। फिलहाल वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

201* की पारी बनी यादगार

मैक्सवेल का वनडे करियर कई यादगार पलों से भरा रहा, लेकिन सबसे ऐतिहासिक पारी रही 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 201 रन की नाबाद इनिंग*। यह न केवल उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी थी, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी मुश्किल परिस्थितियों में से एक में आई थी।

2012 में हुआ था डेब्यू

मैक्सवेल ने 2012 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह 2015 और 2023 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे। अपने अनोखे बल्लेबाज़ी अंदाज़ और तेज़तर्रार फील्डिंग के लिए वे हमेशा चर्चा में रहे।

"अब शरीर वनडे क्रिकेट के लायक नहीं रहा" – मैक्सवेल

संन्यास की घोषणा करते हुए मैक्सवेल ने कहा,

"मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं टीम को थोड़ा निराश कर रहा हूं, क्योंकि अब मेरा शरीर वनडे फॉर्मेट की मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा।"

उन्होंने बताया कि उन्होंने मार्च 2024 में ही वनडे क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था और इस विषय में ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली से चर्चा भी की थी।

"मुझे नहीं लगता कि मैं 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाऊंगा। इसलिए अब समय है कि जो खिलाड़ी मेरी जगह ले सकते हैं, वे इस भूमिका के लिए तैयारी करें और इसे अपनाएं।"

View this post on Instagram

A post shared by Glenn Maxwell dotLive (@glennmaxwelldotlive)

भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच

मैक्सवेल का आखिरी वनडे मुकाबला भारत के खिलाफ खेला गया, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल था। यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई में हुआ, जिसमें वे सिर्फ 7 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

आईपीएल 2025 में नहीं दिखेंगे मैदान पर

आईपीएल 2025 में मैक्सवेल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से सीजन से बाहर हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में भी कई यादगार पारियां खेली हैं और आरसीबी, पंजाब जैसी टीमों के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं।

एक नज़र करियर पर:

वनडे मैच: 149

रन: 3,990

स्ट्राइक रेट: 126.70

विकेट: 77

शानदार पारी: 201* बनाम अफगानिस्तान (2023)

ग्लेन मैक्सवेल के वनडे संन्यास के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक बेहतरीन ऑलराउंडर से वंचित हो गया है, लेकिन टी-20 में उनका धमाका जारी रहेगा। क्रिकेट प्रेमी उन्हें अभी भी T20 वर्ल्ड कप 2026 जैसे टूर्नामेंट्स में खेलते देख सकते हैं।

Similar Posts