< Back
क्रिकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी संक्रमित, केकेआर और आरसीबी के बीच मैच तला
क्रिकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी संक्रमित, केकेआर और आरसीबी के बीच मैच तला

स्वदेश डेस्क
|
3 May 2021 1:26 PM IST

अहमदाबाद। कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब आईपीएल टूर्नामेंट पर भी नजर आने लगा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए है। इसके बाद केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला था।

जानकारी के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर्स संक्रमित हो गए है। ये खिलाड़ी बायेबबल में रखा गया था। संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद से खिलाड़ी मैच को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं थे। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, एनरिच नोर्खिया और डेनियल सैम्स भी संक्रमित हो चुके है।


Similar Posts