< Back
क्रिकेट
IPL में वापसी कर रहे जेम्स नीशाम छाप छोड़ने को बेताब
क्रिकेट

IPL में वापसी कर रहे जेम्स नीशाम छाप छोड़ने को बेताब

Swadesh Digital
|
7 Sept 2020 9:05 PM IST

नई दिल्ली। आईपीएल में छह साल बाद वापसी कर रहे न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशाम ने कहा है कि वह अब अधिक समझदार हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता से उन्हें इस सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता था कि सफल होने के लिए किसी चीज की जरूरत है। उस समय यह मेरे लिए चुनौती थी।" नीशाम को 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए। उन्होंने कहा, ''इस बार मैं अधिक समझदार बनकर लौटा हूं और मुझे अधिक जानकारी है। मैं अपनी जानकारी टीम के युवा खिलाड़ियों को दे सकता हूं। हमारी टीम को लेकर काफी रोमांचित हूं, हमारे पास क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दुनिया के कुछ सबसे बड़े नाम मौजूद है और निश्चित तौर पर यह ऐसी टीम है जो काफी मैच और टूर्नामेंट जीत सकती है।"


Similar Posts