< Back
क्रिकेट
इरफान पठान को आया मिनी हार्ट अटैक, जानें कारण
क्रिकेट

इरफान पठान को आया 'मिनी हार्ट अटैक', जानें कारण

Swadesh Digital
|
14 May 2020 11:56 AM IST

दिल्ली। बच्चे को जब चोट लगती है तो दर्द माता-पिता को होता है। बच्चे को छींक भी आती है तो पैरेंट्स परेशान हो जाते हैं और जान न्यौछावर करते हैं। इसका जीता जागता उदहारण भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दिया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका बेटा साइकिल चला रहा है। वह बैलेंस खो बैठता है और गिर पड़ता है। पठान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह हर पैरेंट्स के लिए 'मिनी हार्ट अटैक' है।

इस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लगभग एक लाख बार देखा गया है। वीडियो में इरफान का बेटा इमरान साइकिल चलाते हुए युसूफ पठान के बेटे के पास पहुंचता है, लेकिन साइकिल रोक पाता इससे पहले ही बैलेंस खो बैठता है। वह साइकिल के साथ ही जमीन पर गिर पड़ता है। वीडियो को फैन्स के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इरफान ने 4 फरवरी, 2016 को मॉडल सफा बेग से निकाह किया था। इस कपल को इसी वर्ष 20 दिसंबर को बेटा इमरान पैदा हुआ। इरफान अक्सर बेटे और भतीजे की तस्वीर और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

Similar Posts