< Back
क्रिकेट
साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान
क्रिकेट

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान

स्वदेश डेस्क
|
1 Jan 2022 12:30 PM IST

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ खेले जानी वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए शुक्रवार रात को भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है। चोट के चलते रोहित शर्मा सीरीज नहीं खेलेंगे। साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नए उपकप्तान बनाए गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है। साथ ही आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया गया है।

अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम -

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

Similar Posts