< Back
क्रिकेट
भारत निश्चित रूप से आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में होगा : ब्रेट ली
क्रिकेट

भारत निश्चित रूप से आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में होगा : ब्रेट ली

Swadesh News
|
14 Oct 2021 1:29 PM IST

मेलबर्न/वेब डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के फाइनल में प्रवेश करेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास विश्व कप का खिताब जीतना का अच्छा मौका है।

ली ने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, "मैंने प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाने के लिए केएल राहुल का समर्थन किया है। मुझे लगता है कि केएल राहुल आईपीएल से ही बेहतरीन फॉर्म में हैं और अगर राहुल रन बनाते हैं तो विराट कोहली पर से दबाव हटेगा और वह अपना स्वाभाविक खेल खेल सकेंगे।"

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से बतौर कप्तान कोहली का यह आखिरी विश्व कप होगा, इसलिए भारतीय टीम उनके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देगी। मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया जीत विश्व कप जीते, मुझे लगता है कि वे कर सकते हैं, लेकिन भारत निश्चित रूप से फाइनल में होगा और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व कप जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है।"

भारत 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी 20 विश्व कप 2021 के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा।

Similar Posts