< Back
क्रिकेट
T-20 : भारत ने 6 विकेट से जीता पहला मैच, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
क्रिकेट

T-20 : भारत ने 6 विकेट से जीता पहला मैच, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

स्वदेश डेस्क
|
16 Feb 2022 7:32 PM IST

कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां ईडन गार्डन में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। टीम इंडिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बलजेबाजी कर रही वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में मेहमान टीम को झटका दिया। भुवनेश्वर कुमार ने ब्रेंडन किंग को 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद काइल मेयर्स और पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया। काइल ने 31 रनों की तेज पारी खेली और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। यजुवेंद्र चहल ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेज दिया।

रवि बिश्नोई ने किया डेब्यू -

भारत के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई इस मैच से टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में डेब्यू कर रहे है। इस फॉर्मेट में खेलने वाले वह 95वें भारतीय खिलाड़ी बने। उन्हें युजवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप दी।

Similar Posts