< Back
क्रिकेट
चौथे दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को मिली भारत के खिलाफ 333 रन की बढ़त
क्रिकेट

India vs Australia Boxing Day Test: चौथे दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को मिली भारत के खिलाफ 333 रन की बढ़त

Gurjeet Kaur
|
29 Dec 2024 1:14 PM IST

India vs Australia Boxing Day Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन खा खेल समाप्त हो गया है। कंगारुओं ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पफर 228 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ 333 रन की बढ़त बना ली है। मैच के दौरान स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन की जोड़ी ने नबाद रहते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।

चौथे दिन के खेल के अंत तक नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड नाबाद रहे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त 333 रनों तक पहुंचा दी। मार्नस लाबुशैन ने अर्धशतक जमाया, जबकि पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 41 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर चार विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए। इससे पहले, एक विकेट शेष रहते भारत ने नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार शतक और यशस्वी जायसवाल के 82 रनों की बदौलत 369 रनों पर ढेर होकर 105 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

दिन 1:

AUS-311/6 (3.61 आरपीओ, 26x4, 4x6)

दिन 2:

AUS - 163/4 (4.45 आरपीओ 15x4, 3x6) || IND - 164/5 (3.56 आरपीओ, 19x4, 1x6)

दिन 3:

IND - 194/4 (2.77 आरपीओ, 16x4, 1x6)

दिन 4:

IND - 11/1 (3.14 आरपीओ, 1x4, 0x6) || AUS - 228/9 (2.78 आरपीओ 17x4, 0x6)

Similar Posts