< Back
क्रिकेट
कोहली के बिना भी मजबूत टीम इंडिया : नाथन लॉयन
क्रिकेट

कोहली के बिना भी मजबूत टीम इंडिया : नाथन लॉयन

Swadesh Digital
|
13 Nov 2020 10:02 AM IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन ने अपनी ही टीम को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है कि कोहली की अनुपस्थिती में टीम भारत को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल ना करे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश वापस लौट आएंगे, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। लगभग 2 महीने तक चलने वाले इस दौरे के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।

नाथन लॉयन ने कहा, 'यह सीरीज के लिए काफी निराशाजनक है। आप चाहते हैं कि आप दुनिया के बेस्ट प्लेयरों के साथ खेले। मेरा मानना है कि विराट कोहली स्टीव स्मिथ और लाबुशेन की तरह विश्व के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं। यह निराशजानक है, लेकिन भारत के पास इसके बावजूद कई स्टार खिलाड़ी हैं। आप पुजारा, रहाणे को देख लीजिए, और उनकी टीम में कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी भी आए हैं। यह अभी भी हमारे लिए काफी बड़ा चैलेंज होने वाला है। सिर्फ अगर विराट यहां नहीं होंगे, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम आसानी से ट्रॉफी को उठा पाएंगे। हमको अभी भी काफी काम और होमवर्क करना पड़ेगा।'

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज ने कोहली के एग्रेसिव नेचर पर बात करते हुए कहा, 'कोहली अपने चेहरे के एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं और वो ऑस्ट्रलेया क्रिकेटरों के साथ मैदान पर जुबानी जंग में शामिल रहते हैं। हर बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है, तो कई ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी खिलाड़ियों से कोहली को स्लेज ना करने की अपील करते हैं, क्योंकि इससे कोहली और फायर अप हो जाते हैं और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं।'

Similar Posts