< Back
क्रिकेट
गंभीर ने की अफरीदी के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना
क्रिकेट

गंभीर ने की अफरीदी के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना

Swadesh Digital
|
14 Jun 2020 4:47 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है।

गंभीर ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि कोई भी इस महामारी की चपेट में नहीं आए। मेरे अफरीदी के साथ राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वह जल्दी से स्वस्थ हो जाएं।

गंभीर ने कहा, सिर्फ अफरीदी ही नहीं मैं चाहता हूं कि मेरे देश में जो भी इस वायरस से संक्रमित हुआ है वह जल्दी से जल्दी स्वास्थ हो जाए।

बता दें कि अफरीदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने कोरोना टेस्ट के पॉजिटिव आने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके इसके बारे में बताया और लोगों से उनके लिए दुआ करने के लिए कहा।

उन्होंने ट्वीट किया,"मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं। मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मेरा परीक्षण हुआ है और दुर्भाग्य से मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।" 'लाला' नाम से मशहूर अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।

Similar Posts