< Back
क्रिकेट
धोनी के रिटायरमेंट के बाद दिनेश कार्तिक की मांग- रिटायर किया जाए जर्सी नंबर-7
क्रिकेट

धोनी के रिटायरमेंट के बाद दिनेश कार्तिक की मांग- रिटायर किया जाए जर्सी नंबर-7

Swadesh Digital
|
16 Aug 2020 12:18 PM IST

नई दिल्ली। 15 अगस्त की शाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया के जरिए इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब धोनी की जर्सी के नंबर 7 को लेकर रिटायर करने की मांग होने लगी हैं

गौरतलब है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मांग की है कि धोनी के सम्मान में यह जर्सी नंबर रिटायर कर दिया जाए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर रिटायर किया जा चुका है।

हम आपको बता दें कि कार्तिक ने 16 अगस्त की सुबह धोनी की फोटो शेयर की, जिस पर ऊपर लिखा हुआ है, '#RetireTheNumber7Jersey', तेंदुलकर ने 2013 में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। 2017 में शार्दुल ठाकुर ने जर्सी नंबर-10 का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद फैन्स ने इस बात की मांग की थी कि तेंदुलकर के जर्सी नंबर-10 को रिटायर कर दिया जाए। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला लिया कि तेंदुलकर को ट्रिब्यूट के तौर पर उनका जर्सी नंबर रिटायर कर दिया जाए।

Similar Posts