< Back
क्रिकेट
चेतन चौहान के निधन पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने जताया शोक, कहा-  क्रिकेट से था गहरा लगाव
क्रिकेट

चेतन चौहान के निधन पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने जताया शोक, कहा- क्रिकेट से था गहरा लगाव

Swadesh Digital
|
17 Aug 2020 1:01 PM IST

नई दिल्ली। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान के निधन पर शोक जताया है। गांगुली ने कहा कि क्रिकेटर न सिर्फ एक मजबूत ओपनिंग बल्लेबाज थे लेकिन साथ ही उनमें गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर भी था और भारतीय क्रिकेट के प्रति उनके मन में बहुत लगाव था।

चौहान को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां रविवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

गांगुली ने बीसीसीआई द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'चेतन चौहान के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। जब वह भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे तो मैंने उनके साथ बहुत वक्त बिताया है। न सिर्फ वह एक मजबूत सलामी बल्लेबाज थे बल्कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी लाजवाब था और भारतीय क्रिकेट के प्रति उनका लगाव भी शानदार था।'

Similar Posts