< Back
क्रिकेट
आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद को लगा झटका, अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित
क्रिकेट

आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद को लगा झटका, अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित

स्वदेश डेस्क
|
3 April 2021 4:22 PM IST

मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर अब आईपीएल टूर्नामेंट पर भी पड़ना शुरू हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से महज 6 दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल के संक्रमित होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम ने अक्षर के संक्रमित होने की पुष्टि की है। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

टीम ने ट्वीट कर कहा - 'दुख की बात है कि अक्षर कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अक्षर क्वारंटाइन हो गए है। इससे पहले इससे पहले चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल से बाहर हो गए है।अक्षर संक्रमण के कारण शुरूआती मैचों में बाहर रह सकते है। उनके उपलब्ध ना होने से जीत की उम्मीदों से टूर्नामेंट में उतर रही टीम की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। अक्षर पटेल के संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआएं कर रहे हैं।


Similar Posts