< Back
क्रिकेट
Rohit Sharma Retirement

Rohit Sharma Retirement

क्रिकेट

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे

Gurjeet Kaur
|
7 May 2025 7:49 PM IST

Rohit Sharma Retires From Test Cricket News : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनकी यह घोषणा उस दिन हुई है जब यह बात सामने आई है कि, वह इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।

रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया की टेस्ट कैप की तस्वीर के साथ कहा, "सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया।"

बता दें कि, रोहित शर्मा की रिटायरमेंट की यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के परिणामस्वरूप सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरी हार के बाद आई है। पिछली 11 टेस्ट पारियों में रोहित शर्मा का औसत 6.63 का रहा है और वह सिर्फ 73 रन ही बना पाए हैं। रोहित की सबसे लंबी पारी एमसीजी में दूसरी पारी में 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी नवीनतम हिट थी, जिसमें उन्होंने नौ रन के लिए 40 गेंदों का सामना किया।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की थी कि अगर चीजें नहीं बदलीं तो रोहित शर्मा की टेस्ट पारी खत्म हो सकती है।

Similar Posts