< Back
खेल
WTC 2025-27 Schedule of India

WTC 2025-27 Schedule of India

खेल

Cricket: WTC में टीम इंडिया की नई जंग शुरू, ऑस्ट्रेलिया-कीवियों से हिसाब बराबर करने का मौका, देखें पूरा शेड्यूल

Rashmi Dubey
|
24 May 2025 8:37 PM IST

WTC 2025-27 Schedule of India: टीम इंडिया का नया सफर इंग्लैंड से शुरू होने जा रहा है, जहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का अभियान शुरू होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम अब शुभमन गिल की अगुआई में नए दौर में प्रवेश कर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इस नए दौर की पहली चुनौती होगी, जिसके बाद टीम इंडिया को कई अहम मुकाबलों का सामना करना है। आइए जानते हैं इस WTC चक्र में भारत का पूरा शेड्यूल...

गिल की कप्तानी पर सबकी नजरें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल मानी जा रही है, क्योंकि पहला मैच इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है। 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को इंग्लैंड की हरी पिचों पर जबरदस्त स्विंग और सीम का सामना करना पड़ेगा। खास बात यह है कि इस चुनौतीपूर्ण दौरे पर टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरेगी। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी और युवा टीम का संयोजन भारत की उम्मीदों का आधार होगा।

2026 में सीमित टेस्ट क्रिकेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत 2026 में टीम इंडिया को सिर्फ चार टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरान भारत दो घरेलू सीरीज खेलेगा। अक्टूबर में वेस्टइंडीज और नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्ट की सीरीज। इसके अलावा अगस्त 2026 में इंग्लैंड और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी दौरों पर दो-दो टेस्ट खेले जाएंगे।

इस चक्र का समापन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से होगा, जो WTC फाइनल से ठीक पहले खेली जाएगी। यही सीरीज फाइनल में पहुंचने की दिशा तय करेगी।

2027 में ऑस्ट्रेलिया से घरेलू जंग

वर्ष 2026 में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में सीमित एक्शन देखने को मिलेगा। उस साल भारत सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलेगा, जिनमें से दो अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ और दो नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होंगे। इसके अलावा अगस्त में इंग्लैंड दौरा और अक्टूबर में न्यूजीलैंड दौरा भी होगा, जहां भारत को दो-दो टेस्ट खेलने हैं।

इसके बाद 2027 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र का समापन होगा। ठीक पिछले सीजन की तरह इस बार भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी निर्णायक साबित हो सकती है। खास बात ये है कि इस बार ये हाई-वोल्टेज सीरीज भारत में खेली जाएगी, जो टीम इंडिया को घरेलू हालात का फायदा देने का बड़ा मौका होगी।

भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का शेड्यूल:

भारत बनाम इंग्लैंड (विदेश) – 5 टेस्ट – जून-अगस्त 2025

भारत बनाम वेस्टइंडीज (घरेलू) – 2 टेस्ट – अक्टूबर 2025

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलू) – 2 टेस्ट – दिसंबर 2025

भारत बनाम श्रीलंका (विदेश) – 2 टेस्ट – अगस्त 2026

भारत बनाम न्यूजीलैंड (विदेश) – 2 टेस्ट – अक्टूबर-दिसंबर 2026

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू) – 5 टेस्ट – जनवरी-फरवरी 2027

Similar Posts