< Back
खेल
M Chinnaswamy Stadium

M Chinnaswamy Stadium

खेल

M Chinnaswamy Stadium: चिन्नास्वामी स्टेडियम विवादों में घिरा, IPL और वर्ल्ड कप मैचों पर संकट, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Rashmi Dubey
|
26 July 2025 3:39 PM IST

M Chinnaswamy Stadium Unsafe: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री डे परेड के दौरान मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार द्वारा गठित जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग की रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित करार दिया गया है, जिससे आगामी IPL और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

जांच आयोग की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की डिज़ाइन इस तरह की नहीं है कि वहां बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित रूप से एकत्र हो सकें। रिपोर्ट के अनुसार स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण, प्रवेश और निकासी व्यवस्था, पार्किंग और इमरजेंसी प्लान जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है।

आयोग ने अपनी सिफारिश में कहा है कि "भविष्य में ऐसे बड़े आयोजन केवल उन्हीं स्थानों पर हों, जहां अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानक पूरी तरह से लागू हों। साथ ही पुराने स्टेडियमों में जरूरी ढांचागत सुधार के बिना किसी भी बड़े आयोजन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।"

महिला वर्ल्ड कप और महाराजा ट्रॉफी पर भी असर?

चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर उठे सुरक्षा सवालों का असर अब आगामी क्रिकेट टूर्नामेंटों पर भी दिखने लगा है। स्टेडियम में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक महिला वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले और सेमीफाइनल खेले जाने थे, लेकिन अब इन मैचों का आयोजन होगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। इसी बीच, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने अपनी राज्य स्तरीय टी20 लीग ‘महाराजा ट्रॉफी’ को बिना दर्शकों के आयोजित करने का फैसला लिया है, ताकि किसी तरह की भीड़भाड़ से बचा जा सके।

RCB, DNA एंटरटेनमेंट और KSCA पर कार्रवाई की सिफारिश

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ को लेकर जांच समिति ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी, उनके इवेंट पार्टनर DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

समिति ने अपनी रिपोर्ट में KSCA अध्यक्ष रघुराम भट, पूर्व सचिव ए शंकर, पूर्व कोषाध्यक्ष ईएस जयराम, RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन और DNA एंटरटेनमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। यह भगदड़ 4 जुलाई को IPL 2025 में RCB की पहली खिताबी जीत के जश्न के दौरान हुई थी, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Similar Posts