< Back
खेल
Team India Squad Announcement

Team India Squad Announcement 

खेल

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के ऐलान की तारीख आई सामने, BCCI ने दी अहम जानकारी...

Rashmi Dubey
|
17 Jan 2025 10:52 PM IST

Team India Squad Announcement For CT : भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड 18 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान उसी दिन किया जाएगा।

18 जनवरी, शनिवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भारतीय टीम के चयन की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। यह अपडेट बीसीसीआई ने अपनी मीडिया एडवाइजरी के जरिए साझा किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

बीसीसीआई ने अपनी मीडिया एडवाइजरी में बताया कि पुरुष चयन समिति शनिवार, 18 जनवरी को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। टीम की घोषणा के बाद कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज होगी तैयारियों का हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। इंग्लैंड का यह दौरा 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगा। वनडे सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वही खिलाड़ी खेलेंगे, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। सभी मुकाबले दुबई में आयोजित होंगे।

वनडे में कप्तान बने रहेंगे रोहित शर्मा

वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा करते हुए इस बात की पुष्टि की।

हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसे देखते हुए कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी जा सकती है। हालांकि, वनडे टीम में उनके कप्तान बने रहने की पुष्टि हुई है। टेस्ट कप्तानी को लेकर अभी कोई निर्णय सामने नहीं आया है।

चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज दोनों के लिए टीम चयन बेहद महत्वपूर्ण होगा। चयनकर्ताओं और कप्तान के लिए यह एक मौका होगा कि वे आगामी टूर्नामेंटों के लिए एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार कर सकें।

Similar Posts