< Back
खेल
Boundary Catch Rule

Boundary Catch Rule

खेल

Boundary Catch Rule: बाउंड्री के पास हवा में लिए गए कैच अब नहीं माने जाएंगे वैध, जानिए कब से लागू होगा ये नियम

Rashmi Dubey
|
14 Jun 2025 2:16 PM IST

MCC Change Boundary Catch Rule: मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही क्रिकेट के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव बाउंड्री पर उछलकूद करते हुए कैच पकड़ने को लेकर है। नए नियमों के तहत अब बाउंड्री पर ‘बनी हॉप’ अवैध होगा। बनी हॉप का मतलब है जब कोई फिल्‍डर बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलते हुए गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंककर कैच पकड़ना है। नए नियम के तहत अब सीमारेखा के अंदर रहकर गेंद को छूना ही वैध होगा।

आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन में ये बदलाव इसी महीने 17 जून से खेले जाने वाले श्रीलंका बनाम बांग्‍लादेश मैच से लागू हो जाएगा। वहीं एमसीसी में अक्टूबर 2026 में होगा।

एक बार से अधिक का स्पर्श नहीं होगा वैध

नई नियमावली के अनुसार फील्डर जब सीमा रेखा से बाहर हो, तो उसे गेंद को सिर्फ एक बार ही छूने की अनुमति है। कैच पूरा करने के लिए उसे उसी एक स्पर्श का उपयोग करते हुए सीमा रेखा के अंदर वापस आना होगा। इससे पहले फील्डर को गेंद को सीमा रेखा के बाहर कई बार हवा में उछालने की छूट थी। बशर्ते वह गेंद के संपर्क में आते समय हवा में हो। ऐसा ही एक मामला बीबीएल 2023 के दौरान माइकल नेसर का था।


बिग बैश की घटनाओं ने बदला नियम

क्रिकेट के इस नियम में बदलाव की नींव बिग बैश लीग (BBL) की कुछ चर्चित घटनाओं ने रखी। 2023 में माइकल नेसर द्वारा किए गए बाउंड्री पार ‘बनी हॉप’ कैच ने खेल जगत में काफी बहस छेड़ी। इससे पहले 2020 में मैट रेनशॉ ने भी गाबा मैदान पर मैथ्यू वेड का कैच इसी तकनीक से लिया था, जहां उन्होंने गेंद को बाउंड्री पार से टॉम बैंटन की ओर फेंका था, जिसने कैच को पूरा किया। इन उदाहरणों के बाद MCC ने वर्ष की शुरुआत में ICC को एक नोट भेजकर नेसर के कैच को 'बनी हॉप्ड' करार दिया और नियमों में स्पष्ट बदलाव की मांग की, जिसे अब आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है।

एमसीसी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने 'बन्नी हॉप' जैसी तकनीकों को अवैध बनाने के लिए नियमों में बदलाव किए हैं। ऐसे कैच जिसमें फील्डर गेंद को बाउंड्री लाइन के अंदर से हवा में मारता है और फिर बाउंड्री से बाहर जाने के बाद उसे पकड़ने के लिए वापस अंदर आता है, उसे अभी भी वैध माना जाएगा। यानी जब तक गेंद से पहला संपर्क बाउंड्री लाइन के अंदर होता है और फील्डर कैच पूरा करने के लिए वापस मैदान के अंदर आता है, तब तक नियमों के तहत ऐसे प्रयास वैध रहेंगे।

Similar Posts