< Back
खेल
India Vs England 2nd Test

India Vs England 2nd Test 

खेल

Birmingham Test: 2 जुलाई से शुरू होगा दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

Rashmi Dubey
|
1 July 2025 6:41 PM IST

India Vs England 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया तीन बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साई सुदर्शन, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को मौका मिलने की उम्मीद है।

एजबेस्टन टेस्ट में दो स्पिनर्स उतरेंगे

भारत के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोशेट ने सोमवार को टीम रणनीति को लेकर अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने बताया कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला अगले 24 घंटों के भीतर लिया जाएगा। बुमराह की फिटनेस और पिच की स्थिति को देखते हुए टीम मैनेजमेंट फैसला करेगा।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पिछड़ चुकी है टीम इंडिया

शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम इस समय एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 0-1 से पीछे चल रही है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब 5 मैचों की इस सीरीज में बने रहने के लिए भारत को दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। गिल की अगुआई में टीम से मजबूत वापसी की उम्मीद है।

बर्मिंघम टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11

बर्मिंघम टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बल्लेबाजी क्रम में एक बदलाव की संभावना जताई जा रही है। लीड्स टेस्ट में भले ही टीम इंडिया ने 5 शतक लगाए हों, लेकिन हार के चलते टॉप ऑर्डर में फेरबदल किया जा सकता है। साई सुदर्शन को बाहर बैठाया जा सकता है और उनकी जगह अनुभवी करुण नायर को नंबर-3 पर उतारने की संभावना है। दोनों ही बल्लेबाज पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे। वहीं दूसरी पारी में साई ने 30 और करुण ने 20 रन बनाए थे। बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा था। इसलिए उनके स्थान पर बदलाव की संभावना कम है।

नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका

बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम अपने ऑलराउंड डिपार्टमेंट में दो बड़े बदलाव कर सकती है। शार्दूल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। वहीं स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किए जाने की संभावना है। लीड्स टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर्स अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहे थे, जिससे दोनों पारियों में टीम को बैटिंग कोलैप्स का सामना करना पड़ा। पहली पारी में अंतिम 6 विकेट सिर्फ 41 रन पर गिरे, जबकि दूसरी पारी में आखिरी 5 बल्लेबाज 31 रन के अंदर आउट हो गए थे।

Similar Posts