
Bengaluru Stampede
Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ में RCB को ठहराया गया जिम्मेदार, 11 लोगों की मौत पर ट्रिब्यूनल ने कहा... "पुलिस भगवान या जादूगर नहीं"
|CAT Decision On Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी विकास कुमार को बड़ी राहत मिली है। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने मंगलवार को उन्हें फिर से सेवा में बहाल कर दिया। ट्रिब्यूनल ने कहा कि हादसे की जिम्मेदारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की है न कि पुलिस की। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद विकास कुमार को सस्पेंड किया गया था।
RCB की लापरवाही से हुई भगदड़
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने अपने फैसले में साफ कहा कि पुलिस भगवान या कोई जादूगर नहीं है, जो बिना तैयारी के लाखों की भीड़ को संभाल सके। ट्रिब्यूनल ने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विक्ट्री परेड से पहले पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली और अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिससे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। CAT ने कहा कि पांच लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के लिए पूरी तरह से RCB फ्रेंचाइजी जिम्मेदार है। पुलिस को पर्याप्त समय और जानकारी नहीं मिलने की वजह से हादसा टाला नहीं जा सका।
RCB की विक्ट्री परेड में मची थी भगदड़
4 जून को आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शहर में विक्ट्री परेड निकाली थी। परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 75 लोग घायल हुए थे। भीड़ को संभालने में हुई चूक को लेकर IPS अधिकारी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था, जिन्हें अब CAT ने बहाल कर दिया है।
सरकारी सेवा विवादों के निपटारे के लिए बना CAT
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) की स्थापना भारत सरकार के कर्मचारियों से जुड़े सेवा संबंधी विवादों को सुलझाने के लिए की गई है। इसका उद्देश्य है कि ऐसे मामलों का समाधान तेज, प्रभावी और विशेषज्ञ तरीके से किया जा सके, जिससे अदालतों पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ कम हो। CAT की देशभर में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु समेत कई प्रमुख शहरों में बेंच मौजूद हैं। ट्रिब्यूनल के फैसलों के खिलाफ सीधे संबंधित हाईकोर्ट में अपील की जा सकती है।