< Back
खेल
Devjit Saikia,BCCI Secretary

Devjit Saikia,BCCI Secretary

खेल

BCCI: बीसीसीआई में हुआ बड़ा फेरबदल, जय शाह के आईसीसी जाने के बाद चुना नया सचिव

Rashmi Dubey
|
8 Dec 2024 4:28 PM IST

हाल ही में खबर आई थी कि जय शाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। अब जाहिर सी बात है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जय शाह के जाने के बाद सचिव के खाली पद पर किसी को चुना जाना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि 5 साल तक BCCI के सचिव रहे जय शाह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली है। इसलिए BCCI सचिव का पद खाली था, जिस पर अब नियुक्ति कर दी गई है।

फिलहाल देवजीत सैकिया को बोर्ड ने कार्यवाहक सचिव के तौर पर संयुक्त सचिव नियुक्त किया है। हाल ही में देवजीत ने ICC की बैठक में भी हिस्सा लिया था।

कौन हैं देवजीत सैकिया ?

देवजीत सैकिया ने कभी भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन वे एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे। देवजीत ने असम के लिए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाई। देवजीत मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। अब उन्हें BCCI की जिम्मेदारी दी गई है और वे संयुक्त सचिव के तौर पर काम करेंगे।

इससे पहले देवजीत असम क्रिकेट एसोसिएशन में सचिव के पद पर भी तैनात थे।

Similar Posts