< Back
खेल
BCCI और PCB आमने-सामने

BCCI और PCB आमने-सामने

खेल

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के नाम पर BCCI और PCB आमने-सामने, टूर्नामेंट से पहले बड़ा विवाद, जानिए पूरा मामला...

Rashmi Dubey
|
21 Jan 2025 3:03 PM IST

BCCI vs PCB: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके चलते भारत के मुकाबले दुबई में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से परहेज किया।

अब एक और मुद्दा सामने आया है जिसने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। आम तौर पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले देश का नाम सभी टीमों की जर्सी पर अंकित होता है, लेकिन भारत की जर्सी से पाकिस्तान का नाम नदारद रहेगा। इस फैसले से पाकिस्तान नाराज है और इसे एक बड़ा विवाद बताया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई पर खेल में राजनीति लाने का आरोप लगाया है।

पाकिस्तान ने बीसीसीआई पर लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया कि बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति कर रहा है, जो खेल के लिए हानिकारक है। PCB के एक अधिकारी ने कहा, "बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया, कप्तान रोहित शर्मा को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजा, और अब भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम न होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। हम आईसीसी से उम्मीद करते हैं कि वे इस पर हस्तक्षेप करेंगे और पाकिस्तान का समर्थन करेंगे।"

इस मुकाबले में था पाकिस्तान की जर्सी पर भारत का नाम

साल 2023 में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी की थी, और पाकिस्तान की टीम भारत में अपने मुकाबले खेली थी। उस समय पाकिस्तान की जर्सी पर भारत का नाम था। बता दें पहले भी आईसीसी इवेंट्स में जब भारत ने मेज़बानी की तब पाकिस्तान की जर्सी पर भारत का नाम दिखा था।

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी, लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Similar Posts