< Back
खेल
WTC फाइनल 2025 कहां देखें?

WTC फाइनल 2025 कहां देखें?

खेल

World Test Championship: WTC फाइनल 2025 भारत में कैसे देखें? लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Rashmi Dubey
|
9 Jun 2025 5:19 PM IST

Where to watch WTC Final 2025: इस बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार इस फाइनल में पहुंचा है। पिछले संस्करण में उसने भारत को हराकर खिताब जीता था। वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में अपना दमखम दिखाएगा। भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं यह मैच कब शुरू होगा और भारत में इसका लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का WTC प्रदर्शन

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस दौर में दक्षिण अफ्रीका ने 12 में से 8 मैच जीते। उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान कुल 19 मैच खेले, जिनमें से उसने 13 मैच जीते और 4 हारे, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे।

WTC फाइनल 2025 का शेड्यूल और स्थान

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस पिच पर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है इसलिए बेहतर गेंदबाजी टीम का पलड़ा भारी होगा। यह मुकाबला 11 जून से 15 जून तक चलेगा। वहीं 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग

आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। वहीं फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मोबाइल यूजर्स भी जियोहॉटस्टार एप के माध्यम से इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकेंगे।

देखें WTC फाइनल 2025 का स्क्वाड

South Africa: रयान रिकेल्टन,टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान),एडन मार्क्रम, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसेन, कागिसो रबाडा, डेन पैटरसन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।

Australia: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन,जोश इंगलिस, ब्यू वेबस्टर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेज़लवुड, नाथन लियोन,स्कॉट बोलैंड, मैट कुहनेमैन।

Similar Posts