< Back
खेल
खेल

AUS PM XI vs IND Match Today: रेड्डी-शुभमन की जोड़ी या कोंसटास का शतक: कौन करेगा मैच का फैसला?

Rashmi Dubey
|
1 Dec 2024 3:33 PM IST

AUS PM XI vs IND Match Today : भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश ( AUS PM) के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच चल रहा है। पहले दिन शनिवार को बारिश के कारण खेल रोक दिया गया था। बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। ऐसे में यह अभ्यास मैच भारतीय टीम के लिए फायदेमंद है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाला है।

आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जानकारी के लिए बता दें कि 50-50 ओवर का मैच बारिश के कारण 46-46 ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री 11 ने 43.2 ओवर में 240 रन बनाए। बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Constas) ने 97 गेंदों में 107 रनों की शतकीय पारी खेली। हेन्नो जैकब्स (Henno Jacobs) ने 59 गेंदों में 61 रन और जैक क्लेटन (Jack Clayton) ने 40 रन बनाए। जवाब में भारत की गेंदबाजी ने भी अपना दम दिखाया। गेंदबाज हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए। आकाशदीप ने 2, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा है। खबर लिखे जाने तक भारत 113-2 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहा था।

Similar Posts