< Back
खेल
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan

खेल

Shakib Al Hasan: चेक बाउंस केस में स्टार खिलाड़ी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

Rashmi Dubey
|
19 Jan 2025 3:52 PM IST

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए हालिया समय चुनौतियों से भरा रहा है। सितंबर 2024 में इंग्लैंड में खेले गए काउंटी मैच के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिया गया, जिसके बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अब तक वह गेंदबाजी एक्शन के दो परीक्षणों में असफल हो चुके हैं, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम से बाहर कर दिया गया। इन मुश्किलों के बीच शाकिब को एक और बड़ा झटका लगा है। चेक बाउंस के एक मामले में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।

बांग्लादेशी ऑलराउंडर की कंपनी पर करोड़ों का भुगतान न करने का आरोप

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने चेक बाउंस मामले में दिग्गज क्रिकेटर और राजनेता शाकिब अल हसन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। यह मामला आईएफआईसी बैंक से जुड़ा है, जिसमें शाकिब समेत तीन अन्य व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं। अदालत के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने रविवार को इस आदेश पर हस्ताक्षर किए।

कोर्ट में पेश नहीं हुए शाकिब

पिछले साल 15 दिसंबर को शाकिब का नाम चेक धोखाधड़ी के इस मामले में सामने आया था। 18 दिसंबर को हुई शुरुआती सुनवाई के बाद उन्हें 19 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन वह अनुपस्थित रहे। इस मामले में शाकिब की कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड के अलावा प्रबंध निदेशक गाजी शाहगीर हुसैन और निदेशक इमदादुल हक व मलाइका बेगम का नाम भी शामिल है।

तीन करोड़ रुपये का चेक बाउंस

आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान की शिकायत के अनुसार, शाकिब और अन्य आरोपियों को दो चेकों के जरिए 41.4 मिलियन टका (लगभग 3 करोड़ भारतीय रुपये) का भुगतान करना था। भुगतान न करने पर यह मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब की कंपनी ने कई बार आईएफआईसी बैंक की बनानी शाखा से उधार लिया था लेकिन समय पर भुगतान नहीं कर सकी।

विदेश में रह रहे हैं शाकिब

शाकिब अल हसन वर्तमान में बांग्लादेश से बाहर रह रहे हैं। राजनीतिक अशांति के दौरान उन पर हत्या का आरोप लगा था, जिसके बाद सुरक्षा और पूछताछ की चिंताओं के चलते उन्होंने देश वापस आने से इनकार कर दिया। शाकिब का परिवार इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहा है, और संभावना कम है कि वह जल्द ही बांग्लादेश लौटेंगे।

Similar Posts