< Back
खेल
WPL 2025 UP W vs GG W

WPL 2025 UP W vs GG W

खेल

GG W vs UP W: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में गुजरात और यूपी की टीमों का रोमांचक टकराव, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव...

Rashmi Dubey
|
16 Feb 2025 2:28 PM IST

WPL 2025 UP W vs GG W: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात को सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वे मजबूत वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि गुजरात ने उस मुकाबले में कड़ी चुनौती दी थी। गुजरात की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। टीम की स्टार खिलाड़ी बेथ मूनी इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

गुजरात ने आरसीबी के खिलाफ 201 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन आरसीबी ने उस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। इस मैच में एश्ले गार्डनर ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 79 रन बनाए थे, जबकि बेथ मूनी ने हाफ सेंचुरी लगाई थी। ये दोनों खिलाड़ी यूपी वॉरियर्स के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती हैं, हालांकि यूपी से कड़ी चुनौती का सामना उन्हें करना पड़ सकता है। यह मुकाबला रविवार शाम को खेला जाएगा।

यूपी वॉरियर्स वीमेंस की प्लेइंग इलेवन में चमारी अट्टापट्टू और वृंदा दिनेश को खेलने का मौका मिल सकता है। विकेटकीपर बैटर उमा छेत्री और सोफी एल्केस्टोन भी गुजरात के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं। टीम को कप्तान दीप्ति शर्मा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

अगर इस सीजन की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल पहले स्थान पर है। उसने एक मैच खेला और जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है, जिसने भी एक मैच खेला और उसे जीत मिली है।

यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच संभावित प्लेइंग इलेवन

यूपी वारियर्स : वृंदा दिनेश, चमारी अट्टापट्टू, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी/क्रांति गौड़, सोफी एक्लेस्टोन,राजेश्वरी गायकवाड़/गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर।

गुजरात जाइंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता,लॉरा वोल्वार्ड्ट, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सिमरन शेख, एशले गार्डनर (कप्तान), सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा,तनुजा कंवर, काशवी गौतम।

Similar Posts