< Back
खेल
अहमदाबाद विमान हादसे में क्रिकेटर की मौत की पुष्टि, पांच दिन बाद सामने आई जानकारी
खेल

Air India plane crash: अहमदाबाद विमान हादसे में क्रिकेटर की मौत की पुष्टि, पांच दिन बाद सामने आई जानकारी

Rashmi Dubey
|
17 Jun 2025 5:30 PM IST

Cricketer Died in Air India Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर) उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो गई। यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल बिल्डिंग पर गिरा, जिससे प्लेन में सवार 241 यात्रियों समेत कुल 275 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में इंग्लैंड जा रहे एक युवा क्रिकेटर, दृढ़ पटेल का भी निधन हो गया, जिसकी पुष्टि अब हुई है।

खिलाड़ी दीर्ध पटेल की हादसे में मौत


अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वालों में 23 वर्षीय युवा क्रिकेटर दीर्ध पटेल का नाम भी शामिल है। दीर्ध इंग्लैंड में लीड्स मॉडर्नियन क्रिकेट क्लब (Leeds Modernians Cricket Club) की ओर से खेलते थे। उन्होंने हडर्सफ़ील्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की थी। हादसे की खबर मिलने के बाद लीड्स क्लब ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दीर्ध को श्रद्धांजलि दी। उन्हें एक होनहार खिलाड़ी बताया, जिसकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

दीर्ध पटेल की मौत से शोक में लीड्स क्लब

लीड्स मॉडर्नियन क्रिकेट क्लब ने दीर्ध पटेल की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। क्लब ने बयान जारी कर कहा, "हम सभी दीर्ध के निधन से बेहद दुखी हैं। क्लब के सभी सदस्यों की संवेदनाएं उनके परिवार और उन्हें जानने वाले सभी लोगों के साथ हैं।" वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार एरेडेल और व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग के प्रवक्ता ने बताया कि दीर्ध अपनी नई नौकरी में सेटल होने के बाद दोबारा क्रिकेट में सक्रिय होना चाहते थे।

मैच से पहले दीर्ध पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

दीर्ध पटेल की याद में उनके पुराने क्लब पूल क्रिकेट क्लब और मौजूदा क्लब लीड्स मॉडर्नियन क्रिकेट क्लब ने वीकेंड में हुए अपने-अपने मैचों की शुरुआत एक मिनट के मौन के साथ की। दीर्ध के भाई कृतिक भी पहले पूल क्लब की ओर से खेल चुके हैं। दोनों क्लबों ने दीर्ध को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक समर्पित व होनहार क्रिकेटर के रूप में याद किया।

Similar Posts