< Back
खेल
अहमदाबाद विमान हादसे पर पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की प्रतिक्रिया, बोले- यह हादसा...
खेल

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की प्रतिक्रिया, बोले- यह हादसा...

Rashmi Dubey
|
12 Jun 2025 3:26 PM IST

Yusuf Pathan Social Media reaction on plane crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान मेघाणीनगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 242 यात्री सवार थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूर्व क्रिकेटर और बड़ौदा निवासी यूसुफ पठान ने भी इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया है और सभी यात्रियों की सुरक्षा की प्रार्थना की है।

यूसुफ पठान ने जताया हादसे पर दुख

पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट की घटना के बारे में सुनकर बहुत स्तब्ध हूं। सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"




यूसुफ पठान और उनके भाई इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। दोनों का ताल्लुक गुजरात के वडोदरा शहर से है। क्रिकेट के मैदान पर अपनी दमदार मौजूदगी के बाद यूसुफ पठान ने राजनीति में कदम रखा और फिलहाल वह पश्चिम बंगाल के बरहामपुर से सांसद हैं।

टेकऑफ के दो मिनट बाद क्रैश

एयर इंडिया का विमान AI-171 अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी। यह विमान ठीक दो मिनट बाद 1:40 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, 52 ब्रिटिश और 6 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। जानकारी के मुताबिक विमान एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद मौके पर घना धुआं फैल गया और अफरा-तफरी मच गई।

Similar Posts