< Back
खेल
Harshit Rana Debut

Harshit Rana Debut

खेल

Harshit Rana Debut: आखिर क्या थी वजह जो लाइव मैच में हर्षित राणा का हुआ डेब्यू ? इस खिलाड़ी के कारण मिला मौका

Rashmi Dubey
|
1 Feb 2025 12:05 AM IST

Harshit Rana Debut: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में एक अजीब घटना घटी जिसने लाखों क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। इस मैच में शुरू होने के करीब दो घंटे बाद भारतीय टीम में अचानक बदलाव हुआ। एक ऐसा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना जो पहले टीम से बाहर था। वह खिलाड़ी थे हर्षित राणा जिन्हें पुणे में कनक्शन सब्स्टीट्यूट के रूप में खेलने का मौका मिला।

हर्षित राणा को पुणे टी20 में शिवम दुबे की जगह मैदान पर भेजा गया क्योंकि मैच के दौरान दुबे चोटिल हो गए थे। 20वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन की बाउंसर शिवम दुबे के हेलमेट पर लगी जिसके बाद उन्हें सिर घूमने की समस्या हुई। इस चोट के कारण दुबे मैच से बाहर हो गए और उनकी जगह हर्षित राणा को मैदान में उतारा गया।

ऐसे हुआ हर्षित राणा का डेब्यू

शिवम दुबे की चोट हर्षित राणा के लिए खुशकिस्मती बनकर आई क्योंकि इस कारण उन्हें पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। हां आपने सही सुना यह हर्षित राणा का टी20 डेब्यू था। और तो और उन्होंने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट भी लिया। हर्षित राणा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज लिविंगस्टन को आउट कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। यह विकेट उनके करियर का पहला विकेट बन गया।

जानिए कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम

कनकशन सब्स्टीट्यूट के तहत अगर किसी खिलाड़ी को सिर पर गेंद लगती है तो टीम के मेडिकल अधिकारी उस खिलाड़ी का मुआयना करते हैं। यदि खिलाड़ी खेल पाने की स्थिति में नहीं है तो टीम को आईसीसी मैच रेफरी को एक लिखित अनुरोध भेजकर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का नाम देना होता है। इसके बाद मैच रेफरी उस रिप्लेसमेंट को मंजूरी देते हैं। यह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को "लाइक टू लाइक" होना चाहिए यानी चोटिल खिलाड़ी के समान ही खिलाड़ी को उसकी जगह खेलाने का नियम है।

Similar Posts