< Back
खेल
कौन करेगा सेमीफाइनल का सफर तय?

कौन करेगा सेमीफाइनल का सफर तय? 

खेल

Champions Trophy: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, कौन करेगा सेमीफाइनल का सफर तय? जानिए पूरा समीकरण

Rashmi Dubey
|
27 Feb 2025 2:41 PM IST

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां ग्रुप स्टेज के मुकाबले सेमीफाइनल की तस्वीर को धीरे-धीरे साफ कर रहे हैं। अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अंतिम चार की लड़ाई अभी भी दिलचस्प बनी हुई है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन ग्रुप बी में रोमांच अपने चरम पर है।

अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत ने न केवल टूर्नामेंट में सनसनी मचा दी, बल्कि सेमीफाइनल की रेस को और पेचीदा बना दिया है।आइए जानते हैं, अगला सेमीफाइनलिस्ट कौन बनेगा...

ग्रुप बी में रोमांचक मुकाबला जारी

लाहौर में बुधवार 26 फरवरी को हुए रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। इस हार के साथ इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया। ग्रुप बी की स्थिति अब बेहद दिलचस्प हो गई है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, दोनों के 3-3 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट (2.140) के चलते साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया (0.475) दूसरे स्थान पर काबिज है। बता दें अफगानिस्तान 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। उसका नेट रनरेट (-0.990) है ।

सेमीफाइनल की दौड़ में अफगानिस्तान की आखिरी परीक्षा

अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला ग्रुप बी के आखिरी दो मुकाबलों से होगा। सबसे अहम मुकाबला शुक्रवार 28 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा। यहां अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच की विजेता टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी। हालांकि, अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा होगा। अगर वह हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। बता दें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही 3-3 अंकों के साथ बेहतर स्थिति में हैं।

अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान से हारती है तो उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच पर टिकी रहेंगी। हालांकि, बेहतर नेट रनरेट के कारण साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत ही सुरक्षित रास्ता है।

सेमीफाइनल की दहलीज पर साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की स्थिति ग्रुप बी में सबसे मजबूत है। अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देती है तो साउथ अफ्रीका बिना खेले ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो उसे बस अपना आखिरी मैच जीतना होगा। यहां तक कि अगर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों हार जाते हैं तो भी टेंबा बावुमा की टीम मामूली अंतर से हारने पर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। मौजूदा हालात में उसका क्वालीफिकेशन लगभग तय माना जा रहा है।

Similar Posts