< Back
खेल
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम घोषित, शुभमन गिल बने भारत के 37वें टेस्ट कप्तान
खेल

England tour: इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम घोषित, शुभमन गिल बने भारत के 37वें टेस्ट कप्तान

Rashmi Dubey
|
24 May 2025 2:54 PM IST

BCCI announced Team India for England tour: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। अगले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा होगी। इस अहम दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद यह सीरीज भारतीय टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। खास बात यह है कि इस दौरे से भारत को नया टेस्ट कप्तान भी मिल गया है, जो टीम को भविष्य की ओर ले जाएगा।

युवा चेहरों से सजी टीम इंडिया

इंग्लैंड दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने एक युवा टीम का चयन किया है। यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं विराट कोहली की गैरमौजूदगी में साई सुदर्शन और करुण नायर मिडिल ऑर्डर को संभालने के प्रमुख विकल्प होंगे। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। पंत बल्लेबाज़ी के साथ-साथ विकेट के पीछे भी अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं युवा ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

शमी और सरफराज बाहर

इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में तेज गेंदबाजी विभाग में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं। पहली बार अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में जगह दी गई है, जो उनके करियर का बड़ा मौका है। वहीं शार्दुल ठाकुर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। हालांकि, अनुभवी मोहम्मद शमी को इस स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है, जो एक चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है। साथ ही सरफराज खान का भी टीम से बाहर रहना चर्चा का विषय बना हुआ है।

तेज गेंदबाजी यूनिट की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा और आकाश दीप जैसे तेज़ गेंदबाज़ों के हाथों में सौंपी गई है, जो इंग्लिश परिस्थितियों में टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड




केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान)।

Similar Posts