< Back
शिवपुरी
kolaras police

कोलारस आबकारी विभाग ने जब्त की शराब 

शिवपुरी

कोलारस आबकारी ने 20 पेटी बीयर जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Swadesh News
|
16 Oct 2023 3:15 PM IST

कोलारस वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज द्वारा अपनी टीम के साथ कुलवारा बंजारों के डेरे पर दबिश दी।

शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन अवधि में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय,परिवहन,धारण के खिलाफ कार्यवाहियों के लिए आबकारी विभाग को दिए गए निर्देश के अनुक्रम में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार जारी कार्यवाहियों में 15 अक्टूबर को कोलारस वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज द्वारा अपनी टीम के साथ कुलवारा बंजारों के डेरे पर दबिश दी। छापेमारी में 20 पेटी बोल्ट बियर जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। जिसमे एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज एवं आबकारी आरक्षको सतीश जयंत, रितिक धाकड़ और होम गार्ड सैनिक राहुल का योगदान रहा।
Similar Posts