< Back
नई दिल्ली
AAP नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक, मीडिया के साथ सीएम हाउस पहुंचे संजय सिंह
नई दिल्ली

Delhi News: AAP नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक, मीडिया के साथ सीएम हाउस पहुंचे संजय सिंह

Deeksha Mehra
|
8 Jan 2025 11:31 AM IST

Sharp Altercation between AAP Leaders and Police : दिल्ली। आप नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP सांसद संजय सिंह मीडिया कर्मियों को लेकर दिल्ली के सीएम हाउस पहुंचे हैं। दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया है। पुलिस ने फिलहाल मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

AAP नेता संजय सिंह का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि वहां लग्जरी सुविधाएं हैं। अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं तो खोलकर दिखाया जाना चाहिए, इसलिए AAP नेता अपने साथ मीडियाकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे थे।

पीएम हाउस जाएंगे

दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोकने के दौरान AAP नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए। हमें बेवजह रोका जा रहा है। बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गए। AAP नेता भारद्वाज का कहना है कि हम बीजेपी नेताओं को सीएम हाउस दिखाने के बाद पीएम हाउस भी जाएंगे और वहां भी सुविधाएं देखना चाहेंगे।

CM निवास के बाहर धरने पर बैठे आप नेता

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह पुलिस द्वारा प्रवेश से मना किए जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। बता दें कि, भाजपा के 'शीश महल' के आरोपों और इस पर विवाद के बीच मंगलवार 7 जनवरी को संजय सिंह ने भाजपा को मीडिया कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर जाने की चुनौती दी थी।

यहाँ देखिये वीडियो

Similar Posts