< Back
मनोरंजन
फैबुलस लाइव्स से बिग बॉस तक, शालिनी पासी होंगी नई wild card ?
मनोरंजन

Shalini Passi In Bigg Boss18: फैबुलस लाइव्स से बिग बॉस तक, शालिनी पासी होंगी नई wild card ?

Rashmi Dubey
|
3 Dec 2024 3:22 PM IST

Shalini Passi Be The New Wild Card : 'बिग बॉस 18' के घर में अब तक 5 कंटेस्टेंट बतौर 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री कर चुके हैं। आने वाले समय में सलमान खान के इस शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। बता दें कि 'बिग बॉस 18' के इस शो में एक नई 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री होने वाली है। नाम जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ये कोई और नहीं बल्कि बी-टाउन की एक मशहूर हस्ती हैं। दरअसल, कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में सबसे पहले कशिश कपूर और दिग्विजय राठी ने बतौर 'वाइल्ड कार्ड' कंटेस्टेंट एंट्री की थी। ग्लैमर में तड़का लगाने के लिए अदिति मिस्त्री, ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा ​​ने एंट्री की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स फेम शालिनी पासी (Shalini Passi) 'बिग बॉस 18' में एंट्री करने वाली हैं। आप सोच रहे होंगे कि क्या शालिनी पासी 'बिग बॉस 18' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल होने वाली हैं?

बता दे जानकारी के मुताबिक शालिनी पासी को हम बिग बॉस 18 में जरूर देखेंगे , लेकिन वो मेहमान के रूप में इस शो में दिखाई देंगी। अभी तक चैनल या शालिनी पासी की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

आखिर कौन हैं शालिनी पासी (Shalini Passi)

शालिनी पासी दिल्ली के प्रसिद्ध बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं। दोनों का एक बेटा भी है। शालिनी 3 साल पहले तिरुमाला तिरुपति के मंदिर में 10 करोड़ की राशि दान करने की वजह से चर्चा में आई थीं। हाल ही में शालिनी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई थीं।

Similar Posts