< Back
छत्तीसगढ़
Crime

Crime

छत्तीसगढ़

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में दो हत्याओं से फैली सनसनी, अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस कर रही जांच

Deeksha Mehra
|
2 May 2025 11:32 AM IST

Chhattisgarh Murder News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में तूफानी हवाओं और तेज बारिश के बीच प्रदेश में दो अलग-अलग जगह दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक विकलांग युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी ओर कोरबा में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की हत्या कर दी गई। दो हत्याओं की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर हत्या की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, यह दोनों घटनाएं गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को घटित हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अछोली गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक की लहूलुहान हालत में युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान 28 वर्षीय भीम नेताम के रूप में हुई है। एक पैर से दिव्यांग युवक गांव के एक किराना दुकान में काम करता था।

भीम नेताम का शव गांव के शासकीय स्कूल परिसर में मिला है, जहां बीती रात एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन रातभर किसी ने भी स्कूल परिसर में पड़े शव की ओर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार सुबह जब गांव के एक व्यक्ति की नजर शव पर पड़ी, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

डोंगरगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चाकू से गोदने के कई निशान मिले हैं, वहीं मौके को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को स्कूल परिसर में लाकर फेंका गया।

पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जो साक्ष्यों की गहन जांच में जुटे हैं। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि गांव के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की हत्या

वहीं कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी युवक धोबी राम मंझवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Similar Posts