< Back
छत्तीसगढ़
Naxal Encounter

CG Naxal Encounter

छत्तीसगढ़

CG Naxal Attack: तेलंगाना बॉर्डर में सुरक्षाबलों ने खोला कैम्प, नक्सलियों ने किया हमला, देर रात तक चली फायरिंग

Deeksha Mehra
|
6 Dec 2024 12:40 PM IST

Chhattisgarh Police Naxalite Encounter : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत अति नक्सल प्रभवित इलाकों में जवानों ने कैम्प खोला है। कैम्प के खोले जाने के बाद से नक्सली बौखला गए है। इसी बौखलाहट के चलते नक्सलियों ने जगदलपुर जिले के पामेड़ थानाक्षेत्र में गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात झिडपल्ली स्थित सीआरपीएफ कैंप पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी नक्सली हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। देर रात तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी थी।

जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ सुबह तक जारी रही है। फिलहाल जंगल में सुरक्षा जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नक्सल प्रभावित इलाका है। गत सप्ताह यहां पर झिडपल्ली-2 नाम से सीआरपीएफ कैंप शुरू किया गया है। इससे नक्सली बौखला गए हैं। इस कारण उन्होंने इस कैंप को निशाना बनाया है।

बताया जा रहा है कि, नक्सली हमले के समय बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव समेत अन्य सुरक्षा बल के अधिकारी कैंप में ही मौजूद थे। रात करीब आठ बजे पहली मुठभेड़ कैंप के आउटर कॉर्डन में तैनात सुरक्षा बल के जवानों के साथ हुई है। इसके बाद रुक-रुककर फायरिंग होती रही।

गौरतलब है कि, तीन दशक से नक्सली कब्जे में रहे बीजापुर- सुकमा और तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने कैम्प खोला गया है। नक्सल खात्मे, सड़क और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए धर्मारम, जीड़पल्ली, जीड़पल्ली 2, कोंडापल्ली, चिन्न्ना गेल्लुर, गुण्डम, छुड़वाई में सुरक्षाबलों का कैम्प शुरू किया गया है। जवानों का कहना है कि, छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर के इस इलाके में कैम्प खुलने से नक्सली बैकफुट पर आ जाएंगे।


Similar Posts