< Back
मध्यप्रदेश
Saurabh Sharma

Saurabh Sharma 

मध्यप्रदेश

Saurabh Sharma Case Update: दुबई नहीं दिल्ली में छुपा है सौरभ शर्मा! लोकायुक्त और ED की जांच जारी; कब होगी गिरफ्तारी

Deeksha Mehra
|
19 Jan 2025 9:00 AM IST

Saurabh Sharma Case Update : भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का मामला अब तक हल नहीं हो पाया है और उन्हें फरार हुए पूरा एक महीना हो गया है। पिछले महीने 19 दिसंबर को लोकायुक्त ने भोपाल स्थित अरेरा कॉलोनी में सौरभ के दो घरों पर छापा मारा था, लेकिन उसके बाद से सौरभ का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जांच एजेंसियां जैसे लोकायुक्त, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग इस मामले की गहन जांच कर रही हैं, लेकिन एक महीना बीतने के बावजूद सौरभ का कोई भी पता नहीं चल पाया है। इस बीच सौरभ की मां उमा शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा भागा नहीं है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि सौरभ कहां है और क्या वह दुबई में छिपा हुआ है या नहीं।

सौरभ की लोकेशन कन्फर्म नहीं कर पाई जाँच एजेंसियां

जांच एजेंसियों का कहना है कि वे यह भी कन्फर्म नहीं कर पाई हैं कि सौरभ भारत में है या विदेश भाग चुका है। लोकायुक्त ने कोर्ट को बताया था कि सौरभ के दुबई में छिपे होने की संभावना है, लेकिन ईडी और आयकर विभाग का मानना है कि वह भारत में ही कहीं छिपा हुआ है। उनका शक है कि सौरभ दिल्ली के आसपास कहीं छिपा हो सकता है और वह सड़क मार्ग से अपने ठिकाने बदल रहा है।

जांच एजेंसियों का कहना है कि, सौरभ शर्मा के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने लुकआउट नोटिस जारी किया था, लेकिन अब तक देश के किसी एयरपोर्ट पर सौरभ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसकी के आधार पर आशंका जताई जा रहा है कि, सौरभ दिल्ली के किसी इलाके में छुपकर बैठा हुआ है।


Similar Posts