< Back
Top Story
Saurabh Sharma

Saurabh Sharma 

Top Story

Saurabh Sharma Case: डायरी में मिले नामों और आरोपियों से पूछताछ के बाद बढ़ सकता है जांच का दायरा

Deeksha Mehra
|
20 Feb 2025 7:15 AM IST

भोपाल, विशेष संवाददाता। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों साथियों चेतन गौर और शरद जायसवाल से पूछताछ और कार्यवाही के बीच प्रवर्तन निदेशालय के उप निदेशक तुषार श्रीवास्तव का दिल्ली स्थानांतरण हो गया है। हालांकि निदेशालय के अनुसार यह स्थानांतरण की सामान्य प्रक्रिया है और देशभर में कुल 53 अधिकारियों की सूची में श्रीवास्तव का भी नाम शामिल है।

उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई में मिले सोने-चांदी एवं नकदी और उसके साथी चेतन गौर की कार से आयकर टीम को मिले 52 किलो सोना, नकदी एवं करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेजों की जांच के बीच प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भी सौरभ, चेतन, शरद एवं सौरभ के जीजा, मौसेरी बहिन एवं जीजा के यहां दो बार में जांच पड़ताल की।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम को भी सौरभ के ठिकानों से मिले दस्तावेजों में 4 करोड़ बैंक में नकदी, चेतन के नाम से 6 करोड़ का सावधि जमा एवं परिजनों, कंपनियों आदि के नाम 23 करोड़ रुपये की संपत्ति सहित कुल 33 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज एवं ग्वालियर से एक हरे रंग की डायरी मिली थी।

इस डायरी में कोड वर्ड में कुछ नाम लिखे थे। प्रवर्तन निदेशालय की टीम इन नामों के आधार पर जांच का दायरा बढ़ा सकती है। इसमें सौरभ, उसके दोस्तों, रिस्तेदारों के अलावा नेताओं और अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है। हालांकि बताया जा रहा है कि ईडी ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्रीय मुख्यालय से सलाह मांगी है।

परिजनों से 15 तक मांगा संपत्तियों का हिसाब

जानकारी के अनुसार सौरभ, चेतन और शरद से पूछताछ के बीच प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सौरभ के उन परिजनों, रिस्तेदारों और मित्रों से उनके नाम की संपत्तियों का हिसाब मांगा है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सीज की गई संपत्तियों के मालिक परिजनों, रिस्तेदारों को ईडी ने संपत्तियों के हिसाब के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है। हलांकि टीम अब तक कार से मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ की नकदी को सौरभ की होने का प्रमाणित नहीं कर सकी है।

Similar Posts