< Back
सतना
Satna Viral Video

Satna Viral Video

सतना

Satna Viral Video: विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और SDM में तू तू मैं मैं, MLA बोले तुम्हारे खिलाफ एक्शन लूंगा

Deeksha Mehra
|
7 Dec 2024 1:49 PM IST

Satna Viral Video : सतना। मध्य प्रदेश के सतना में एक क्रायक्रम के दौरान मझगवां एसडीएम जीतेंद्र वर्मा (Majhgawan SDM Jitendra Verma) और चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार (MLA Surendra Singh Gaharwar) के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बीजेपी विधायक बोले- ज्यादा बकवास मत करिये

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चित्रकूट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने भरे मंच राजस्व विभाग के अधिकारियों पर एक के बाद एक आरोप लगाए तो मौके पर मौजूद एसडीएम मझगवां जीतेंद्र वर्मा झल्ला गए। SDM ने आपत्ति जताई तो विधायक को बुरा लगा। फिर दोनों के बीच भरे मंच ही तीखी बहस शुरू हो गई। बीजेपी विधायक ने एसडीएम को बोला कि सुनिए ज्यादा बकवास मत करिए। इस पर एसडीएम ने कहा कि हटवा दीजिए मुझे।

समस्या निवारण शिविर में हंगामा

दरअसल, चित्रकूट विधानसभा के मझगवां ग्राम पंचायत में सरकारी समस्या निवारण शिविर चल रहा था। लोग अपनी समस्याएं लेकर आए थे। इसी बीच चित्रकूट विधायक ने लोगों को संबोधित किया। इसी दौरान विधायक और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक शुरु हो गई।

विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्व का महा अभियान चल रहा है। सरकारी आदेश के विपरीत उनके क्षेत्र में पटवारी अपने हल्के के गांवों में नहीं जाते हैं। विधायक की इस बात से एसडीएम सहमत नहीं हुए और एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा ने जवाब में कहा कि उनके सभी पटवारी अपने हल्का में रहते हैं। फिर क्या दोनों के बीच के तल्खी बढ़ती चली गई।

विधायक ने कहा कि ज्यादा बकवास मुझसे मत करिए। ये लहजा एसडीएम को सही नहीं लगा। इस तरह की बात नहीं कहने की बात एसडीएम ने कही तो विधायक ने फिर कहा कि सब कहूंगा, मजाक बना रखा है आप लोगों ने आप तो हरिश्चंद हो न।

यहाँ देखिये वीडियो

Similar Posts