< Back
सतना
सतना बिजली विभाग की बड़ी चूक: 12 रुपये बकाया के लिए भेजा नोटिस, मई में जारी होकर दिसंबर में पहुंचा तो मचा हंगामा
सतना

सतना बिजली विभाग की बड़ी चूक: 12 रुपये बकाया के लिए भेजा नोटिस, मई में जारी होकर दिसंबर में पहुंचा तो मचा हंगामा

Swadesh Bhopal
|
7 Dec 2025 4:02 PM IST

सतना जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। बिजली उपभोक्ता को सिर्फ 12 रुपये बकाया बताकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया। पूरा बिल समय पर जमा करने के बावजूद नोटिस भेजा गया।

सतनाः मध्य प्रदेश के सतना जिले का बिजली विभाग अपने अनोखे कारनामे को लेकर चर्चा में है। कोठी के बिजली विभाग ने एक कंज्यूमर को मात्र 12 रुपए की बकाया राशि के लिए नोटिस जारी कर दिया है। मई के महीने में जारी यह नोटिस दिसंबर में उपभोक्ता तक पहुंचा है। जैसे ही यह नोटिस सोशल मीडिया में पहुंचा तेजी से वायरल होने लगा। साथ ही विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।

कोठी क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता पीयूष अग्रवाल तब चौंक गए जब विभाग से उन्हें नोटिस मिला। पत्र खोलकर देखा तो उसमें लिखा था कि उनके ऊपर 12 रुपये की बकाया राशि है, इसलिए तुरंत भुगतान करना जरूरी है। पीयूष अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने कभी भी बिजली बिल का भुगतान नहीं रोका और हमेशा समय पर राशि जमा की है। वर्तमान में भी उनके नाम पर कोई भी बकाया नहीं है।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ नोटिस

जैसे ही 12 रुपये बकाया वाले नोटिस की तस्वीर सोशल मीडिया पर पहुंची, यह तेजी से वायरल होने लगी। लोग विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। मामला बढ़ता देख विभाग के अधिकारी बैकफुट पर आ गए और गलती स्वीकार करने को मजबूर हुए।

विभाग ने माना—लाइनमैन से हुई त्रुटि

कोठी के कनिष्ठ अभियंता हेमराज सेन ने स्वीकार किया कि उपभोक्ता का कोई बकाया नहीं था और उसने पूरा भुगतान किया हुआ था। उन्होंने बताया कि यह नोटिस लाइनमैन की गलती से उपभोक्ता को भेज दिया गया। साथ ही आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी त्रुटियों से बचने के लिए विभाग सावधानी बरतेगा और सिस्टम में सुधार की कोशिश की जाएगी।

Similar Posts